असंगठित मजदूर हड़ताल पर गये….ओके

फोटो :-खलारी. सीसीएल एनके एरिया क्षेत्र के परियोजनाओं में बिजली, असैनिक तथा एक्सावेशन विभाग में काम करनेवाले असंगठित मजदूर अपने मजदूरी में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर पांच जून से मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में हड़ताल पर चले गये. मजदूर हेल्पर को प्रतिदिन 300 रूपया तथा मिस्त्री को 464 रुपये मजदूरी देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:06 AM

फोटो :-खलारी. सीसीएल एनके एरिया क्षेत्र के परियोजनाओं में बिजली, असैनिक तथा एक्सावेशन विभाग में काम करनेवाले असंगठित मजदूर अपने मजदूरी में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर पांच जून से मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में हड़ताल पर चले गये. मजदूर हेल्पर को प्रतिदिन 300 रूपया तथा मिस्त्री को 464 रुपये मजदूरी देने की मांग कर रहे हैं. हड़ताल के दौरान ही भूतनगर में मजदूरों की बैठक हुई. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हड़ताल को बेअसर करने के लिए यदि बाहरी मजदूरों से काम कराया गया, तो प्रबंधन को परिणाम भुगतना होगा. मांगे माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी.बैठक में शिवा रजक, सलामत अंसारी, मिनहाज खान, मोहन तुरी, बंटी तूरी, अलाउद्दीन अंसारी, एहसान खान, बाबू तूरी, मुमताज अंसारी, राजेंद्र कुमार, अर्जुन करमाली, असजम अंसारी, फिरोज अंसारी, महेश तुरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version