युवा पर्वतरोही हर्षित से मिले मिल्खा सिंह व मो शाहिद(खेल)

रांची :उड़न सिख के नाम से मशहूर मिल्खा व पद्म श्री हॉकी खिलाफी मो शाहिद ने विश्व के सबसे युवा पर्वतरोही छह वर्षीय हर्षित सौमित्र से आज मुलाकात की. हर्षित ने काला पत्थर(5550 मीटर) चोटी को फतह कर रिकार्ड बनाया. साथ ही माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक जा चुके हैं. हर्षित, विश्व कीर्तिमान बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:05 PM

रांची :उड़न सिख के नाम से मशहूर मिल्खा व पद्म श्री हॉकी खिलाफी मो शाहिद ने विश्व के सबसे युवा पर्वतरोही छह वर्षीय हर्षित सौमित्र से आज मुलाकात की. हर्षित ने काला पत्थर(5550 मीटर) चोटी को फतह कर रिकार्ड बनाया. साथ ही माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक जा चुके हैं. हर्षित, विश्व कीर्तिमान बनाने वाले पर्वतरोही राजीव सौमित्र के पुत्र हैं. इस मौके पर मिल्खा सिंह ने कहा कि आज के युवा कई तरह के दबाव का सामना कर रहे हैं. लेकिन, सुकून प्राप्त करने का एक मात्र साधन खेल है. हर्षित के पिता राजीव ने अपनी पढ़ाई गुमला से की है.केबल व लीयो क्रिकेट एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीते:रांची :सुधीर महतो अंडर-19 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में केबल किक्रेट एकेडमी व लीयो किक्रेट एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीत गये. शहीद निर्मल मैदान में केबल एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाये. टीम की ओर से विकास सिंह ने 51 रन बनाये. वहीं दिव्यांशु ने 43 रनों का योगदान दिया. जवाब में खेलते हुए झारखंड एकेडमी की टीम नौ विकेट खोकर 67 रन ही बना सी. टीम के लिए रितानशुदीप ने 21 रन बनाये. दूसरे मैच में एग्रीको की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गंवाकर 120 रन बनाये. टीम की ओर से गौरव सेन टीम के लिए 27 रन बनाये. रौनक व महेश ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी लीयो की टीम 15.3 ओवर में 124 रन बनाकर जीत हासिल कर लिये. गोमांगो सिंह ने 45 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version