profilePicture

फरदीन का नाबाद शतक,आरएसए ब्लू जीता(खेल)

तसवीर सिटी में 5-खेल के नाम से फोल्डर में है-आरएसए किड्स प्रीमियर लीगरांची :फरदीन की शतकीय पारी की बदौलत आरएसए ब्लू ने आज खेले गये आरएसए किड्स प्रीमियर लीग(अंडर-13) में आरएसए ग्रीन को 56 रनों से पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरएसए ब्लू की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:05 PM

तसवीर सिटी में 5-खेल के नाम से फोल्डर में है-आरएसए किड्स प्रीमियर लीगरांची :फरदीन की शतकीय पारी की बदौलत आरएसए ब्लू ने आज खेले गये आरएसए किड्स प्रीमियर लीग(अंडर-13) में आरएसए ग्रीन को 56 रनों से पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरएसए ब्लू की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 174 रन बनाये. टीम की ओर से फरदीन ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद 115 रनों की पारी खेली. वहीं नवाजुर ने 25 व समीर ने 15 रनों का योगदान दिया. आएसए ग्रीन की ओर से सोनू व उत्तम ने एक-एक विकेट लिये.जवाब में खेलने उतरी आरएसए ग्रीन की टीम 118 रनों पर ही सिमट गयी. टीम की ओर से उत्तम ने सर्वाधिक 18 रन बनाये. वहीं उदित ने 17 व सानू ने 12 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. आरएसए ब्लू की ओर से सौम्या ने 19 रन देकर चार विकेट झटके. वहीं नवाजुर व सौर्य ने दो-दो विकेट लिये. आरएसए के फरदीन मैन ऑफ द मैच घोषित हुए. वहीं बेहतरीन कैच का पुरस्कार प्रतीक को मिला.

Next Article

Exit mobile version