प्रतियोगिता नौ से(खेल)
रांची :रांची क्रिकेट एकेडमी की ओर से कशिश जैना प्रीमियर लीग ब्वॉयज(4-13 वर्ष) बरियातु स्थित गांधी मैदान में नौ जून से शुरू हो रहा है. यह प्रतियोगिता निर्धारित 20 ओवर का होगा. इसमें कैनवास बॉल का इस्तेमाल होगा. इच्छुक टीमें क्रिकेट प्रशिक्षक ए रहमान मोबाइल नंबर-9431176225 पर संपर्क कर सकते हैं.
रांची :रांची क्रिकेट एकेडमी की ओर से कशिश जैना प्रीमियर लीग ब्वॉयज(4-13 वर्ष) बरियातु स्थित गांधी मैदान में नौ जून से शुरू हो रहा है. यह प्रतियोगिता निर्धारित 20 ओवर का होगा. इसमें कैनवास बॉल का इस्तेमाल होगा. इच्छुक टीमें क्रिकेट प्रशिक्षक ए रहमान मोबाइल नंबर-9431176225 पर संपर्क कर सकते हैं.