शब-ए-बरात पर मगफिरत की दुआ मांगी
महुआडांड़. महुआडांड़ में शब-ए-बरात हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जामिया नुरिया ज्याउल इसलाम, मसजिदे गौसिया व मदीना मसजिद में नमाज अता की गयी. लोग सारी रात इबादत में मशगूल रहे. दुनिया से गुजर गये पूर्वजों के लिए मगफिरत की दुआ मांगी. लोग रात में कब्रिस्तान में जाकर मगफिरत के लिए दुआ करते नजर आये. अंजुमन […]
महुआडांड़. महुआडांड़ में शब-ए-बरात हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जामिया नुरिया ज्याउल इसलाम, मसजिदे गौसिया व मदीना मसजिद में नमाज अता की गयी. लोग सारी रात इबादत में मशगूल रहे. दुनिया से गुजर गये पूर्वजों के लिए मगफिरत की दुआ मांगी. लोग रात में कब्रिस्तान में जाकर मगफिरत के लिए दुआ करते नजर आये. अंजुमन कमेटी की ओर से मसजिद को सजाया-संवारा गया था. कब्रिस्तान में भी रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर घरों में पकवान बनाये गये. लोगों ने घरों के बाहर मोमबत्तियां जला कर दरवाजों को रोशन किया. जामिया नुरिया ज्याउल इसलाम के मौलाना शहूद आलम मिसबाही ने कहा कि आज की रात की फजीलत बहुत है. रहमत के दरवाजे खोल दिये जाते हैं.