….हैदरनगर में 15 घंटे से विद्युतापर्ति ठप
हैदरनगर,पलामू. प्रखंड क्षेत्र में 15 घंटे से ठप है बिजली की आपूर्ति. शब-ए-बरात की पूरी रात बिजली गुल रही. बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. दूसरे दिन कई लोग रोजा रखे हुए हैं. उन्हें इस गरमी में काफी परेशानी हुई. देवरी-हैदरनगर 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का पोल व तार […]
हैदरनगर,पलामू. प्रखंड क्षेत्र में 15 घंटे से ठप है बिजली की आपूर्ति. शब-ए-बरात की पूरी रात बिजली गुल रही. बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. दूसरे दिन कई लोग रोजा रखे हुए हैं. उन्हें इस गरमी में काफी परेशानी हुई. देवरी-हैदरनगर 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का पोल व तार बिल्कुल जर्जर हो चुका है. बिजली आती है, मगर थोड़ी ही देर बाद चली जाती है. पता लगता है तार टूट गया. ग्रामीण अभियंता व बिजली मिस्त्री से जब कभी संपर्क करते हैं, तो उन्हें बताया जाता है कि अब तार बदलने से क्या फायदा होगा. हैदरनगर का नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशन चालू होने वाला है. जबकि विद्युत सब स्टेशन में अभी 50 प्रतिशत कार्य बाकी है. न तो तार लगाये गये हैं, न ट्रांसफारमर लाये गये हैं. एक – एक दिन में देवरी-हैदरनगर विद्युत लाइन में तीन तीन बार तार टूटता है. प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने हैदरनगर की बिजली समस्या को लेेकर चार२ जून से धरना देने की घोषणा की थी. वह भी पीछे हट गये. हैदरनगर में बिजली की समस्या गंभीर हो गयी है.