चंडीगढ़. हरियाणा की भाजपा सरकार ने मैगी नूडल्स मंे खाद्य सुरक्षा मानकों में चूक के आरोपों के सामने आने के बाद राज्य में अलग-अलग जगह से उसके नमूने प्रयोगशाला परीक्षण के लिए लेने का मंगलवार को आदेश दिया. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, हमने मैगी नूडल्स में खाद्य सुरक्षा मानकों में कथित चूक की रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है. मैंने अपने विभाग को राज्य के अलग-अलग स्थानों से इन नूडल्स के नमूने प्रयोगशाला परीक्षण के लिए लेने का आदेश दिया है. विज ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक को सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को हर जिले से नमूने लेने के लिए अधिकारी तैनात करने का निर्देश देने को कहा है. विज ने कहा, ये नमूने जिलों से गैर निर्धारित क्रम में लिये जायेंगे. जब उनसे पूछा गया कि इन नमूनों का कहां परीक्षण किया जायेगा, उन्होंने कहा, राज्य में हमारे पास अच्छी प्रयोगशालाएं हैं. इसके अलावा, यदि जरूरत पडी तो हम इन नमूनों की राज्य के बाहर की प्रतिष्ठित प्रयोगशालाओं से भी जांच करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि खाद्य सुरक्षा मानकों में चूक पायी गयी तो राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. विज ने कहा, उस स्थिति में, हम राज्यभर से मैगी नूडल्स के सारे स्टॉक वापस लेने को कहेंगे.
BREAKING NEWS
हरियाणा में भी होगी मैगी नूडल्स की जांच
चंडीगढ़. हरियाणा की भाजपा सरकार ने मैगी नूडल्स मंे खाद्य सुरक्षा मानकों में चूक के आरोपों के सामने आने के बाद राज्य में अलग-अलग जगह से उसके नमूने प्रयोगशाला परीक्षण के लिए लेने का मंगलवार को आदेश दिया. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, हमने मैगी नूडल्स में खाद्य सुरक्षा मानकों में कथित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement