पीएनबी ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चुनिंदा मियादी जमाओं पर ब्याज दर में बुधवार को 0.25 प्रतिशत की कटौती की. इसे ऋण पर देय ब्याज दर में कटौती से पहले के कदम के रूप में देखा जा सकता है. पीएनबी ने एक बयान में कहा कि कटौती आठ जून से प्रभाव […]
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चुनिंदा मियादी जमाओं पर ब्याज दर में बुधवार को 0.25 प्रतिशत की कटौती की. इसे ऋण पर देय ब्याज दर में कटौती से पहले के कदम के रूप में देखा जा सकता है. पीएनबी ने एक बयान में कहा कि कटौती आठ जून से प्रभाव में आयेगी. रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख नीतिगत ब्याज दर में कटौती के एक दिन बाद बैंक ने मियादी जमा पर ब्याज दर में कटौती का यह निर्णय किया है. केंद्रीय बैंक ने दूसरी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 7.5 प्रतिशत से घटाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया. हालांकि, नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में कोई बदलाव नहीं किया.