मारुति ने सेलेरियो का डीजल संस्करण पेश किया

कीमत 4.65 से 5.71 लाख रुपयेनयी दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) ने बुधवार को अपनी हैचबैक कार सेलेरियो का डीजल संस्करण पेश किया. यह सुजुकी के मूल डीजल इंजन पर आधारित है. कंपनी के इस मॉडल की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 4.65 लाख से 5.71 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने कहा कि सेलेरियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:06 PM

कीमत 4.65 से 5.71 लाख रुपयेनयी दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) ने बुधवार को अपनी हैचबैक कार सेलेरियो का डीजल संस्करण पेश किया. यह सुजुकी के मूल डीजल इंजन पर आधारित है. कंपनी के इस मॉडल की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 4.65 लाख से 5.71 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने कहा कि सेलेरियो डीजल कार में 793 सीसी का इंजन लगा है. यह कार एक लीटर में 27.62 किमी चलती है. इसमें सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की ओर से विकसित किया गया पहला डीजल इंजन डीडीआइएस-125 लगा है. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी केनिची अयुकावा ने कहा, इस इंजन को आरामदायक ड्राइविंग के लिहाज से विकसित किया गया है. यह शहरों एवं राजमार्गों पर चलाने के अनुकूल है. कंपनी की पेट्रोल संस्करणवाली सेलेरियो की कीमत 3.90 लाख से 4.96 लाख रुपये के बीच है, जबकि स्वाचालित गियरवाले संस्करण की कीमत 4.4 से पांच लाख रुपये के बीच रखी गयी है. सेलेरियो की आटो गियर सिफ्ट कार को मैन्युअल मोड और ऑटो मोड में बदला जा सकता है. इसके अलावा कंपनी की सीएनजीवाले संस्करण की कीमत 4.85 लाख रुपये है.

Next Article

Exit mobile version