गोवा में खनन खनन कंपनी को 136 करोड़ का नोटिस

पणजी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गोवा में लौह अयस्क के अवैध खनन मामले में अपनी जांच के सिलसिले मंे विदेशी विनिमय नियमांे के कथित उल्लंघन के लिए एक खनन कंपनी को 136 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस भेजा है. एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जस्टिस शाह आयोग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:06 PM

पणजी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गोवा में लौह अयस्क के अवैध खनन मामले में अपनी जांच के सिलसिले मंे विदेशी विनिमय नियमांे के कथित उल्लंघन के लिए एक खनन कंपनी को 136 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस भेजा है. एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जस्टिस शाह आयोग की गोवा में अवैध खनन पर रिपोर्ट के आधार पर ईडी ने विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून, 1999 के प्रावधानांे के तहत लौह अयस्क निर्यातकांे द्वारा 2006 से 2012 के दौरान मूल्य को कम कर दिखाने की जांच शुरू की थी. मैग्नम मिनरल्स प्राइवेट लि इनमंे से एक कंपनी व निर्यातक है. जांच मंंे यह तथ्य सामने आया है कि कंपनी ने निर्यात का कम मूल्य दिखाते हुए विदेशी अनुषंगियांे मंे निवेश के नाम पर कुल 136.93 करोड़ रुपये स्थानांतरित किये.

Next Article

Exit mobile version