19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी एजेंसी से मैगी वापस लेने का निर्देश नहीं : नेस्ले

एजेंसियां, नयी दिल्लीनेस्ले इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसे अभी तक किसी भी राज्य अथवा केंद्रीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरणों से उसके मैगी नूडल्स को बाजार से वापस लेने का कोई आदेश नहीं मिला है. मैगी नूडल्स में सुरक्षा मानकों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया, हमें […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीनेस्ले इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसे अभी तक किसी भी राज्य अथवा केंद्रीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरणों से उसके मैगी नूडल्स को बाजार से वापस लेने का कोई आदेश नहीं मिला है. मैगी नूडल्स में सुरक्षा मानकों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया, हमें किसी भी प्राधिकारण से कोई आधिकारिक संदेश प्राप्त नहीं हुआ है. केवल उत्तर प्रदेश खाद्य एवं दवा प्राधिकरण ने 30 अप्रैल 2015 को कंपनी से फरवरी 2014 में विनिर्मित मैगी नूडल्स के बैच को वापस लेने का निर्देश दिया था. यह बैच इस्तेमाल की तिथि नवंबर 2014 को पार गर गया था. फ्यूचर समूह के आउलेट में बिक्री बंदइस बीच, किशोर बियाणी के नेतृत्ववाले फ्यूचर समूह ने बुधवार से अपनी खुदरा दुकानों में मैगी बेचना बंद कर दिया. फ्यूचर समूह के प्रवक्ता ने कहा, उपभोक्ताओं के विचार और चिंता को ध्यान में रखते हुए हमने फिलहाल मैगी नूडल को अपनी दुकानों से हटा लिया है. हम अगली कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों से चीजें साफ होने का इंतजार करेंगे. बिग बजार जैसी आधुनिक खुदरा दुकानों की नेस्ले समेत एफएमसीजी कंपनियों की बिक्री में बड़ा योगदान है. कई राज्य सरकारों ने नेस्ले इंडिया के मैगी नूडल्स में सीसा और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) के परीक्षण का आदेश दिया है. नेस्ले इंडिया ने कहा कि वह प्राधिकारों के साथ सहयोग कर रही है. दिल्ली सरकार ने कल नेस्ले इंडिया के खिलाफ एक मामला दायर करने का फैसला किया है. हालांकि, नेस्ले इंडिया ने दावा कि उसने कंपनी और बाहर की प्रयोशालाओं में नमूनों को परीक्षण कराया और पाया गया कि यह खाने के लिए सुरक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें