मुबारक पर हत्या मामले में फिर से होगी सुनवाई
काहिरा. मिस्र की एक अदालत ने 2011 के जनविद्रोह के दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की हत्या के मामले में गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ अंतिम सुनवाई का आदेश दिया. कोर्ट ऑफ कैसेशन ने अदालत के उस पूर्ववर्ती आदेश के खिलाफ अभियोजन पक्ष की ओर से दायर अपील स्वीकार कर ली जिसमें 87 वर्षीय […]
काहिरा. मिस्र की एक अदालत ने 2011 के जनविद्रोह के दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की हत्या के मामले में गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ अंतिम सुनवाई का आदेश दिया. कोर्ट ऑफ कैसेशन ने अदालत के उस पूर्ववर्ती आदेश के खिलाफ अभियोजन पक्ष की ओर से दायर अपील स्वीकार कर ली जिसमें 87 वर्षीय मुबारक और उनके सात सहयोगियों के खिलाफ आरोप हटा लिये गये थे. अदालत ने मामले पर विचार के लिए पांच नवंबर की तिथि तय की है. अदालत का इस बार का निर्णय अंतिम होगा और उसके खिलाफ अपील नहीं की जा सकेगी. मुबारक और उनके सात पूर्व सुरक्षा कमांडरों पर से 2011 जनक्रांति के दौरान सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की हत्या करने के आरोप गत वर्ष नवंबर में हटा लिये गये थे.