एमएसइआइ की ङ्म118 करोड़ जुटाने की योजना

नयी दिल्ली. मेट्रोपोलिटिन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमएसइआइ) की मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स निर्गम के जरिये 118 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी को पहले एमसीएक्स-एसएक्स के नाम से जाना जाता था. उल्लेखनीय है कि कंपनी की पहले 200 करोड़ रपये जुटाने की योजना थी, लेकिन 2014 में वह सिर्फ 6.85 करोड़ रुपये ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:06 PM

नयी दिल्ली. मेट्रोपोलिटिन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमएसइआइ) की मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स निर्गम के जरिये 118 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी को पहले एमसीएक्स-एसएक्स के नाम से जाना जाता था. उल्लेखनीय है कि कंपनी की पहले 200 करोड़ रपये जुटाने की योजना थी, लेकिन 2014 में वह सिर्फ 6.85 करोड़ रुपये ही जुटा पायी. यह निर्गम नौ जून को खुलकर आठ जुलाई को बंद होगा.

Next Article

Exit mobile version