सेंसेक्स में गिरावाट जारी

निफ्टी भी गिरा, 8114.7 पर बंदएजेंसियां, मुंबईकमजोर शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़नेवाले बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. शुरुआती कारोबार में सुस्त रहने के बाद बाजार में तेजी का रुझान आया, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार की सारी तेजी हवा हो गयी. शुक्रवार को सेंसेक्स ने तेजी के समय 27014.42 का ऊपरी स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:06 PM

निफ्टी भी गिरा, 8114.7 पर बंदएजेंसियां, मुंबईकमजोर शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़नेवाले बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. शुरुआती कारोबार में सुस्त रहने के बाद बाजार में तेजी का रुझान आया, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार की सारी तेजी हवा हो गयी. शुक्रवार को सेंसेक्स ने तेजी के समय 27014.42 का ऊपरी स्तर बनाया, तो निफ्टी भी 8191 तक पहुंचने में कामयाब हुआ. लेकिन, सेंसेक्स और निफ्टी ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाये और अंत में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.25 फीसदी तक गिर कर बंद हुए. दिग्गज शेयरों की तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी अपनी तेजी गंवायी. सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ कर 12721.8 पर बंद हुआ, जबकि दिन में इंडेक्स 12800 के करीब पहुंचा था. इसी तरह, बीएसइ का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 10851.5 पर बंद हुआ है. रियल्टी, बैंकिंग और आइटी शेयरों में तेज बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला. बीएसइ का आइटी इंडेक्स 0.8 फीसदी तक टूटा. हालांकि, मेटल, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान रहा. बीएसइ के मेटल, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1.6-0.9 फीसदी तक बढ़ कर बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 45 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 26768.5 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसइ का 50 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16 अंक यानि 0.2 फीसदी गिर कर 8114.7 के स्तर पर बंद हुआ.

Next Article

Exit mobile version