इस सप्ताहांत में पायें मुफ्त कॉमिक्स ऑनलाइन
एजेंसियां, नयी दिल्लीकॉमिक्स लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है. आप सौ से ज्यादा प्रकाशकों की मशहूर और समकालीन कॉमिक्स इस सप्ताहांत मुफ्त डाउनलोड कर सकेंगे. यह ऑफर छह जून के बाद से लागू होगा. कॉमिक कोन इंडिया द्वारा शुरू फ्री कॉमिक बुक वीकेंड में तीन कॉमिक्स शृंखलाओं में से आप अपनी मनपसंद कॉमिक को […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीकॉमिक्स लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है. आप सौ से ज्यादा प्रकाशकों की मशहूर और समकालीन कॉमिक्स इस सप्ताहांत मुफ्त डाउनलोड कर सकेंगे. यह ऑफर छह जून के बाद से लागू होगा. कॉमिक कोन इंडिया द्वारा शुरू फ्री कॉमिक बुक वीकेंड में तीन कॉमिक्स शृंखलाओं में से आप अपनी मनपसंद कॉमिक को अब सप्ताह के अंत में मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं.फ्री कॉमिक बुक वीकेंड के तीसरे संस्करण में अमर चित्रा कथा, कैंपफायर ग्राफिक नोवेल्स, पॉप कल्चर पब्लिकेशन, डायमंड कॉमिक्स, सूफी कामिक्स और मेटा देसी आदि शामिल है. भारत में कॉमिक्स का प्रचार और प्रसार करने के उद्देश्य से फ्री कॉमिक बुक वीकेंड की शुरुआत 2013 में हुई थी.