हाइस्कूलों की कमी दूर करने का दिया निर्देश
शिक्षा सचिव ने आरएमएसए की योजनाओं की समीक्षा सभी जिलों में पांच उवि को मॉडल विद्यालय बनाने का निर्देश संवाददाता रांची : मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जिले के उच्च विद्यालयों की कमियों को दूर करने का निर्देश दिया है. इसके लिए विद्यालय विकास कोष की राशि का […]
शिक्षा सचिव ने आरएमएसए की योजनाओं की समीक्षा सभी जिलों में पांच उवि को मॉडल विद्यालय बनाने का निर्देश संवाददाता रांची : मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जिले के उच्च विद्यालयों की कमियों को दूर करने का निर्देश दिया है. इसके लिए विद्यालय विकास कोष की राशि का उपयोग करने को कहा गया है. अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से विद्यालय के भवन निर्माण से लेकर अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने को कहा गया है. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने बुधवार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. हर जिले में पांच उच्च विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में वकसित करने को कहा गया. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया. जिलों को पूर्व में दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को भी कहा गया. अब उच्च विद्यालयों में सतत व समग्र मूल्यांकन (सीसीइ) के तहत बच्चों का मूल्यांकन किया जायेगा. बैठक में समावेशी शिक्षा को लेकर भी निर्देश दिया गया. बैठक में प्राथमिक सह माध्यमिक शिक्षा निदेशक कमल शंकर श्रीवास्तव, आरएमएसए के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा समेत विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.