वार्षिकोत्सव पर भव्य कलश यात्रा
तसवीर राज वर्मा कीरांची: लाइन टैंक रोड चडरी स्थित मनोकामना मंदिर का छठा वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. मंदिर से प्रात: सुबह सात बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 51 महिलाएं पारंपरिक परिधान में कलश लेकर चल रही थीं. कलश यात्री सबसे पहले स्वर्णरेखा घाट पहुंची. यहां से जल लेकर […]
तसवीर राज वर्मा कीरांची: लाइन टैंक रोड चडरी स्थित मनोकामना मंदिर का छठा वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. मंदिर से प्रात: सुबह सात बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 51 महिलाएं पारंपरिक परिधान में कलश लेकर चल रही थीं. कलश यात्री सबसे पहले स्वर्णरेखा घाट पहुंची. यहां से जल लेकर कलश यात्री टाटा रोड, कांटाटोली चौक, डंगरा टोली चौक, लालपुर चौक, थड़पखना चौक होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची. कलश यात्रा के आगे आगे भजन गायक मंगल गीत गाते हुए चल रहे थे. शाम को मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना की गयी. तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर पंडित शशिकांत मिश्रा, विनोद पांडेय, हरीश पांडेय, अभिषेक मिश्रा, विवेक मिश्रा, शीतल मिश्रा, शशि मिश्रा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.