भारत का शर्तें तय करना दुर्भाग्यपूर्ण : पाक
वार्ता के लिए भारत की शर्तेंत्रआतंकवाद और हिंसा मुक्त माहौलत्रलश्कर कमांडर जकी उर रहमान लखवी पर कार्रवाईइसलामाबाद. वार्ता बहाल करने के लिए शर्तें तय करने को लेकर पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत पर पलटवार करते हुए इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, ‘जब भारत नियंत्रण रेखा […]
वार्ता के लिए भारत की शर्तेंत्रआतंकवाद और हिंसा मुक्त माहौलत्रलश्कर कमांडर जकी उर रहमान लखवी पर कार्रवाईइसलामाबाद. वार्ता बहाल करने के लिए शर्तें तय करने को लेकर पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत पर पलटवार करते हुए इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, ‘जब भारत नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करना जारी रखे हुए है, भारत अधिकृत कश्मीर में असहाय कश्मीरियों के खिलाफ वह मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन कर रहा है और पाकिस्तान में विध्वंसक गतिविधियां कर रहा है. ऐसे में उसका पाकिस्तान से हिंसा मुक्त माहौल बनाने को कहना सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण प्रतीत होता है.’ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के तीन शर्तों का पालन किये जाने की बात दोहराने के बाद उनकी यह टिप्पणी आयी है.