चेन्नई. द्रमुक संरक्षक एम करुणानिधि के 92वें जन्मदिन पर राज्यभर में समारोह हुए, जिनमें 92 किलोग्राम का केक काटा गया और इतने ही कबूतरों को आजाद किया गया. इस अवसर पर पांच बार मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि ने द्रमुक के संस्थापक नेता सीएन अन्नादुरई और ईवी रामास्वामी पेरियार की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बाद में वह पार्टी मुख्यालय ‘अन्ना अरिवालयम’ पहुंचे और द्रमुक के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जिन्होंने उनको बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने उन्हें शॉल सहित अन्य उपहार दिये और उनके समर्थन में नारे लगाये.
करुणानिधि 92 वर्ष के हुए
चेन्नई. द्रमुक संरक्षक एम करुणानिधि के 92वें जन्मदिन पर राज्यभर में समारोह हुए, जिनमें 92 किलोग्राम का केक काटा गया और इतने ही कबूतरों को आजाद किया गया. इस अवसर पर पांच बार मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि ने द्रमुक के संस्थापक नेता सीएन अन्नादुरई और ईवी रामास्वामी पेरियार की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बाद में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है