मणिपुर में घात लगा कर सेना के गश्ती दल पर हमला
11 जवानों की मौत, 12 घायलएजेंसियां, इम्फाल/चंदेलमणिपुर के चंदेल जिले में गुरुवार सुबह 8:30 बजे सेना के एक गश्ती दल पर उग्रवादियों के एक समूह द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में सेना के 11 जवान की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह डोगरा रेजीमेंट […]
11 जवानों की मौत, 12 घायलएजेंसियां, इम्फाल/चंदेलमणिपुर के चंदेल जिले में गुरुवार सुबह 8:30 बजे सेना के एक गश्ती दल पर उग्रवादियों के एक समूह द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में सेना के 11 जवान की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह डोगरा रेजीमेंट का एक दल यहां से लगभग 80 किलोमीटर दूर तेनगनोउपाल-न्यू समतल रोड पर नियमित गश्ती (आरओपी) पर था. उसी समय एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सपलोसिव डिवाइस (आइइडी) से एक अज्ञात उग्रवादी संगठन ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया.समझा जाता है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ऑफ मणिपुर (पीएलए) और यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के उग्रवादियों ने हमला उस समय किया, जब यह काफिला पारालांग और चारोंग गांवों के बीच में एक स्थान पहुंचा. अधिकारी ने बताया कि सेना ने घायल जवानों को इलाज के लिए ले जाने के वास्ते हवाई सेवा ली गयी. उग्रवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों की टुकड़ी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है.हाल के दिनों में हुआ यह दूसरा बड़ा हमला है. अप्रैल में असम राइफल्स के जवानों को पड़ोसी राज्य नगालैंड ले जा रहे दो ट्रकों पर उग्रवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की थी, जिसमें आठ जवानों की मौत हो गयी थी. ताजा हमला चंदेल जिले में कथित रूप से 20 असम राइफल्स के जवानों द्वारा एक महिला को गोली मारे जाने के कुछ दिनों बाद हुए हैं.यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पीएलए और यूएनएलएफ इन दिनों यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (यूएलएफए) के बैनर तले एकजुट हो रहे हैं.