आक्सफोर्ड में ‘सिर्फ’ पुरुषों के आखिरी क्लब में महिलाएं भी होंगी सदस्य
लंदन. प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पुरुषों के आखिरी ‘अंडरग्रेजुएट क्लब’ में महिला सदस्यों का शामिल होना पक्का हो गया है. क्लब ने छात्राओं को भी शामिल करने के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया है. प्रभावी रूप से लघु कॉलेजों में से एक ‘सेंट बेनेट्स हॉल’ महिलाओं को भी सदस्य के रूप में शामिल करने […]
लंदन. प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पुरुषों के आखिरी ‘अंडरग्रेजुएट क्लब’ में महिला सदस्यों का शामिल होना पक्का हो गया है. क्लब ने छात्राओं को भी शामिल करने के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया है. प्रभावी रूप से लघु कॉलेजों में से एक ‘सेंट बेनेट्स हॉल’ महिलाओं को भी सदस्य के रूप में शामिल करने पर सिद्धांत रूप में दो साल पहले सहमत हुआ था. लेकिन, उत्तरी यॉर्क शायर में 118 साल पहले स्थापित बेनेडिक्टाइन संस्थान कुछ धर्मगुरुओं के लिए ही था और यह सहमति बनी थी कि पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्थान होने तक प्रतीक्षा की जाये. दि टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, अब इसने पास ही में एक और स्थान प्राप्त कर लिया है, जहां अभी ऑक्सफोर्ड की छात्राओं के लिए छात्रावास है. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने पिछले हफ्ते ही पहली बार एक महिला कुलपति लुइज रिचर्डसन के नाम की घोषणा की थी.