मलयेशिया में भूकंप, चोटी पर फंसे 160 पर्वतारोही

कुआलालंपुर. मलयेशिया में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया गया. इसके बाद उन 160 लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जो चट्टानों के खिसकने से यहां की लोकप्रिय चोटी माउंट किनाबालू पर फंसे हैं. इनमें से चार लोगों के घायल होने की भी खबर है. भूकंप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:06 PM

कुआलालंपुर. मलयेशिया में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया गया. इसके बाद उन 160 लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जो चट्टानों के खिसकने से यहां की लोकप्रिय चोटी माउंट किनाबालू पर फंसे हैं. इनमें से चार लोगों के घायल होने की भी खबर है. भूकंप के कारण मलयेशियाई प्रांत साबाह का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है. हालांकि, इसके कारण किसी की मौत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है.साबाह के पर्यटन मंत्री मसीदी मंजून ने बताया कि भू-स्खलन और पत्थर खिसकने की वजह से करीब 160 लोग क्षेत्र में फंस गये हैं. वे नीचे नहीं उतर सके, क्योंकि मुख्य मार्ग बाधित हो गया है. इनमें विदेशी भी हैं. कहा कि वहां हेलीकॉप्टर उतारना कठिन है, क्योंकि दृश्यता काफी कम है. लोग खुद नीचे नहीं आ सकते, क्योंकि मुख्य मार्ग बाधित हो गया है. इसके पहले खबर थी कि करीब 200 लोग फंसे हैं, लेकिन बाद में कहा गया कि शायद कुछ लोग नीचे उतर आये.

Next Article

Exit mobile version