राजकुमारी शारलोट का नामकरण समारोह पांच जुलाई को
लंदन. ब्रिटेन की नयी शिशु राजकुमारी शारलोट का नामकरण समारोह पांच जुलाई को होगा. प्रिंस विलियम और केट मिड्लटन की दूसरी संतान के लिए समारोह निजी तौर पर एक चर्च में होगा. केनसिंगटन पैलेस ने शुक्रवार को घोषणा की कि इसका आयोजन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सैंड्रिंघम एस्टेट के सेंट मैरी मैग्डलने चर्च में होगा. […]
लंदन. ब्रिटेन की नयी शिशु राजकुमारी शारलोट का नामकरण समारोह पांच जुलाई को होगा. प्रिंस विलियम और केट मिड्लटन की दूसरी संतान के लिए समारोह निजी तौर पर एक चर्च में होगा. केनसिंगटन पैलेस ने शुक्रवार को घोषणा की कि इसका आयोजन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सैंड्रिंघम एस्टेट के सेंट मैरी मैग्डलने चर्च में होगा. बयान में कहा गया है कि विलियम और केट अभी एस्टेट के अनमेर हॉल में रह रहे हैं. उम्मीद है कि बच्चों के बड़े होने के दौरान दोनों ज्यादातर वहीं रहेंगे. यह घर चर्च से करीब तीन मील की दूरी पर स्थित है. इस कार्यक्रम के बाद महारानी का गर्मियों के लिए स्कॉटलैंड स्थित अपने बालमोरल कैसल निवास जाने का कार्यक्रम है.