महू (मध्यप्रदेश). जातिवाद को देश की कड़वी सच्चाई बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का जातिवाद खत्म करने का सपना आज भी अधूरा है. कुछ विभाजनकारी विचारधाराएं जातिवाद की दीवारों को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं. राहुल ने अंबेडकर की वर्ष 2016 में मनायी जानेवाली 125वीं जयंती के मद्देनजर कांग्रेस के वर्ष भर चलनेवाले कार्यक्रमों की यहां औपचारिक शुरुआत की. उन्होंने इस मौके पर अंबेडकर जन्म स्थली के स्वर्ग मंदिर मैदान पर आयोजित आम सभा में ‘जय भीम’ के नारे से अपने उद्बोधन की शुरुआत की. राहुल ने कहा, ‘देश में संविधान को लागू हुए 65 साल हो गये हैं, लेकिन अंबेडकर का जातिवाद खत्म करने का सपना आज भी अधूरा है. जातिवाद आज भी हमारी राजनीति, हमारे स्कूलों और हमारे दिमाग में बसा है. जाति आपको स्कूलों में अच्छी शिक्षा पाने और नौकरी हासिल करने से रोक सकती है.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जातिवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा, ‘अंबेडकर बहुत पहले कह चुके थे कि सत्ता का विकेंद्रीकरण जातिवाद को कमजोर करता है.’
अंबंडकर का जातिवाद खत्म करने का सपना आज भी अधूरा : राहुल
महू (मध्यप्रदेश). जातिवाद को देश की कड़वी सच्चाई बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का जातिवाद खत्म करने का सपना आज भी अधूरा है. कुछ विभाजनकारी विचारधाराएं जातिवाद की दीवारों को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं. राहुल ने अंबेडकर की वर्ष 2016 में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है