मप्र ने बनायी अपनी नयी संवेदनशील महिला नीति
भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने महिला नीति-2015 को मंजूरी दी है, जिसमें महिलाओं से संबंधित मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने, लिंग आधारित विभेदकारी स्थितियों को समाप्त करने, व्यवसायमूलक क्षमता एवं कौशल विकास गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास होगा. सरकारी तौर पर बुधवार को यहां बताया गया […]
भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने महिला नीति-2015 को मंजूरी दी है, जिसमें महिलाओं से संबंधित मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने, लिंग आधारित विभेदकारी स्थितियों को समाप्त करने, व्यवसायमूलक क्षमता एवं कौशल विकास गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास होगा. सरकारी तौर पर बुधवार को यहां बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नयी महिला नीति-2015 को मंजूरी दी गयी. इस नीति के तहत विकास के संसाधनों पर नियंत्रण तथा निर्णय में भागीदारी सुनिश्चित करने, जीवन कौशल, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने और संपत्ति संबंधी अधिकारों के संरक्षण को शामिल किया गया है.