कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा लहराने में कोई बुराई नहीं : नेकां

श्रीनगर. नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मुस्तफा कमाल ने बुधवार को यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा लहराने में कुछ भी गलत नहीं है. हालांकि, उनके भतीजे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी इन विचारों का समर्थन नहीं करती. कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:07 PM

श्रीनगर. नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मुस्तफा कमाल ने बुधवार को यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा लहराने में कुछ भी गलत नहीं है. हालांकि, उनके भतीजे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी इन विचारों का समर्थन नहीं करती. कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा लहराने की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर उठे विवाद के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के भाई कमाल ने सवाल किया कि केंद्र सरकार इसे लेकर क्यों ‘परेशान’ है और कहा कि भारत को पडोसी देश के झंडे का ‘सम्मान’ करना चाहिए. कहा कि पाकिस्तान का झंडा फहराने से क्या अंतर आता है? भारत सरकार अब बेचैन हो रही है, ज्यादा परेशान हो रही है. ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version