अमेरिकी डॉक्टरों ने किया दुनिया का पहला खोपड़ी और सिर की त्वचा का ट्रांसप्लांट

एजेंसियां, ह्यूस्टनट्रांसप्लांट सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अमेरिकी डॉक्टरों ने दुनिया के पहले खोपड़ी एवं सिर की त्वचा के ट्रांसप्लांट को अंजाम दिया. ट्रांसप्लांट करवाने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति को कैंसर के इलाज के दौरान सिर में एक गहरा जख्म आया था. एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर और ह्यूस्टन मेथोडिस्ट हॉस्पिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:07 PM

एजेंसियां, ह्यूस्टनट्रांसप्लांट सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अमेरिकी डॉक्टरों ने दुनिया के पहले खोपड़ी एवं सिर की त्वचा के ट्रांसप्लांट को अंजाम दिया. ट्रांसप्लांट करवाने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति को कैंसर के इलाज के दौरान सिर में एक गहरा जख्म आया था. एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर और ह्यूस्टन मेथोडिस्ट हॉस्पिटल ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने 22 मई को 15 घंटे तक चले इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. ऑस्टिन के सॉफ्टवेयर डेवलपर जेम्स बॉयसन ने इस ट्रांसप्लांट के साथ-साथ एक किडनी और अग्नाशय का भी ट्रांसप्लांट करवाया. यह सर्जरी एक दिन तक चली. सर्जरी के बाद बॉयसन की तसवीर में उनके सिर के ऊपर टांके दिखायी दे रहे हैं. ये टांके उनके कानों से लगभग ढाई सेमी की ऊंचाई पर हैं, जहां खोपड़ी और त्वचा को जोड़ा गया है. बहुत जटिल प्रक्रिया थी यह नाडि़यों से जुड़ी बहुत जटिल प्रक्रिया थी. हमने खोपड़ी की हड्डी को और सिर की बाल उगानेवाली त्वचा को लगाया. इस तरह का तिहरा ट्रांसप्लांटेशन पहले कभी सामने नहीं आया और हमारी जानकारी में किसी ने खोपड़ी और सिर की त्वचा के ट्रांसप्लांट की भी जानकारी नहीं दी है. डॉक्टर माइकल क्लेबक, प्लास्टिक सर्जरी वाले दल का नेतृत्वकर्ता मैं बहुत खुश हूं ”मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और इससे मैं बहुत खुश हूं. मैं हमेशा इस बात के लिए आभारी हूं कि मुझे अपनी पसंदीदा चीजों को करने और अपने प्यारे लोगों के साथ रहने का एक और मौका मिला.जेम्स बॉयसन, पीडि़त

Next Article

Exit mobile version