अमेरिकी सरकार के कंप्यूटर हैक

शक की सुई चीन की ओर एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिकी सरकार के कंप्यूटरों को हैक कर हैकरों द्वारा उससे संघीय सरकार के 40 लाख पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की आशंका है. हैकरों के चीनी सैन्य सेवा से संबंधित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अमेरिका के कार्मिक प्रबंधन कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:07 PM

शक की सुई चीन की ओर एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिकी सरकार के कंप्यूटरों को हैक कर हैकरों द्वारा उससे संघीय सरकार के 40 लाख पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की आशंका है. हैकरों के चीनी सैन्य सेवा से संबंधित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अमेरिका के कार्मिक प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि यह साइबर सुरक्षा से संबंधित घटना है. इससे पूर्व और वर्तमान संघीय कर्मचारियों की व्यक्तिगत जानकारी सहित निजी आंकड़ें प्रभावित हुए हैं. अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने बताया कि हम सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सभी संभावित खतरों को गंभीरता से लेते हैं. हम इसकी जांच करेंगे और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सामने लायेंगे. खुफिया मामलों के सीनेट चयन समिति के सदस्य और सांसद मार्क वार्नर ने बताया कि साइबर हमले हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारी अर्थव्यवस्था को गंभीर चुनौती (खतरा) पेश कर रहे हैं. लोगों की ‘व्यक्तिगत जानकारी’ चुराने की इस तरह की बढ़ती घटनाओं को हम बरदाश्त नहीं कर सकते. हालांकि, सरकार की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं आया है कि हैकिंग के पीछे किसका हाथ है. वहां के मीडिया संगठनों के मुताबिक जांचकर्ताओं को लगता है कि इसमें चीनी सेना का हाथ है.

Next Article

Exit mobile version