किसी और के जीवित होने की उम्मीद नहीं

चीन में क्रूज हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 103 हुईएजेंसियां, जियान्लीचीन में यांगत्सी नदी में डूबे क्रूज जहाज से अब और जीवित लोगों के मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि जहाज के डूबे हुए ढांचे को शुक्रवार को निकाल लिया गया. इस सबसे भीषण जहाज हादसे में मृतक संख्या बढ़ कर 103 गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:07 PM

चीन में क्रूज हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 103 हुईएजेंसियां, जियान्लीचीन में यांगत्सी नदी में डूबे क्रूज जहाज से अब और जीवित लोगों के मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि जहाज के डूबे हुए ढांचे को शुक्रवार को निकाल लिया गया. इस सबसे भीषण जहाज हादसे में मृतक संख्या बढ़ कर 103 गयी है, जबकि 250 लोगों का अब भी पता नहीं है. बचाव टीमों ने रात भर चले खतरनाक अभियान के बाद उलट गये जहाज ‘ईस्टर्न स्टार’ के ढांचे को नदी में सीधा कर लिया. टीमें अब इस जहाज में भर गये पानी को निकालने की कोशिश कर रही हैं, ताकि इसे फिर से चलने लायक बनाया जा सके. चार मंजिला इस क्रूज जहाज पर 456 चीनी पर्यटक सवार थे. इनमें अधिकतर वृद्ध व्यक्ति थे. यह जहाज दो मिनट के भीतर डूब गया और एशिया की सबसे लंबी नदी यांगत्सी के पानी से मात्र 14 लोगों को जिंदा निकाला जा सका. शुक्रवार को भी 26 शव निकाले गये. 50 गोताखोरों ने 2,200 टन वजनी जहाज को जंजीर से बांध कर क्रेन की सहायता से बाहर निकाला.

Next Article

Exit mobile version