29 जुलाई को रिलीज होगा माइक्र ोसॉफ्ट विंडोज 10

एक साल के लिए रहेगा मुफ्तएजेंसियां, नयी दिल्लीमाइक्र ोसॉफ्ट अपने बहुप्रतीक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 को 29 जुलाई को रिलीज करेगा. तीन साल पहले कंपनी ने विंडोज 8 को लांच किया था. फिलहाल यह ऑपरेटिंग सिस्टम सिर्फ कंप्यूटर (पीसी और लैपटॉप) के लिए ही लांच होगा. कंपनी उन यूजर्स को फ्री अपटेड का ऑप्शन देगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:07 PM

एक साल के लिए रहेगा मुफ्तएजेंसियां, नयी दिल्लीमाइक्र ोसॉफ्ट अपने बहुप्रतीक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 को 29 जुलाई को रिलीज करेगा. तीन साल पहले कंपनी ने विंडोज 8 को लांच किया था. फिलहाल यह ऑपरेटिंग सिस्टम सिर्फ कंप्यूटर (पीसी और लैपटॉप) के लिए ही लांच होगा. कंपनी उन यूजर्स को फ्री अपटेड का ऑप्शन देगी जिनके पास विंडोज 7 या विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. हालांकि यह सिर्फ एक साल के लिए फ्री होगा. यूजर्स सिस्टम ट्रे में आनेवाले पॉप अप पर क्लिक कर इसे अपग्रेड कर सकते हैं. इस जानकारी के साथ ही माइक्र ोसॉफ्ट ने साफ कर दिया है कि ये उनका आखिरी विंडोज ओपरेटिंग सिस्टम होगा.कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि माइक्र ोसॉफ्ट विंडोज 10 होम ओइएम को 109.99 डॉलर यानी लगभग 7,000 रु पये और माइक्र ोसॉफ्ट विंडोज 10 प्रोफेशनल ओइएम को 149.99 डॉलर यानी लगभग 9,500 रु पये में कस्टमर को मिलेगी. कंपनी के मुताबकि विंडोज 10 को 7 अलग-अलग एडिशन में लांच किया जायेगा. कंपनी विंडोज 10 को सॉफ्टवेयर के अपडेट और नये फीचर्स के साथ 190 देशों और 111 भाषाओं में लांच करेगी. विंडोज 10 में यह होगा खासयह माइक्र ोसॉफ्ट का उपभोक्ता केंद्रित डेस्कटॉप संस्करण है. साथ ही यह होम, पीसी, लैपटॉप्स और कन्वर्टिबल के लिए भी उपलब्ध रहेगा. इसमें माइक्र ोसॉफ्ट का डिजिटल असिस्टेंट कोरटाना, नया माइक्र ोसॉफ्ट एज ब्राउजर, विंडोज हैलो फेस रिकग्निशन, आईिरस और फिंगरिप्रंट लॉगिन भी शामिल रहेंगे. यूजर्स के लिए काम आने वाले ऐप्स जैसे फोटो, मेल, मैप्स, कैलेंडर, म्यूजिक और वीडियो भी इसमें मौजूद रहेंगे. ये विंडोज एक्सबॉक्स वन गेम्स के साथ भी पूरी तरह कम्फर्टेबल रहेगी. इस सिस्टम के साथ एक बार फिर स्टार्ट मेन्यू की वापसी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version