profilePicture

दिवालिया हो गया था, इसलिए एक्टिंग स्कूल खोला : अनुपम खेर

एजेंसियां, कुआलालंपुरबॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अनुपम खेर ने रहस्योद्घाटन करते हुए बताया कि भारत में एक खास पहचान बना चुका उनका एक्टिंग स्कूल ‘द एक्टिंग प्रीपेयर्स’ दरअसल 11 साल पहले उनके दिवालियापन का नतीजा था. अभिनय संस्थान के महत्व पर जोर देते हुए ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ स्टार ने मलेशिया सरकार से देश में ऐसा ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:07 PM

एजेंसियां, कुआलालंपुरबॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अनुपम खेर ने रहस्योद्घाटन करते हुए बताया कि भारत में एक खास पहचान बना चुका उनका एक्टिंग स्कूल ‘द एक्टिंग प्रीपेयर्स’ दरअसल 11 साल पहले उनके दिवालियापन का नतीजा था. अभिनय संस्थान के महत्व पर जोर देते हुए ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ स्टार ने मलेशिया सरकार से देश में ऐसा ही एक अभिनय एक स्कूल खोलने की अपील की. आइफा 2015 के उद्घाटन सत्र ‘बिजनेस फोरम’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मैं फिल्म निर्माण के हर दूसरे पक्ष पर विफल हो चुका था और पूरी तरह से दिवालिया था. क्योंकि मेेरे सपने हकीकत से कहीं ऊंचे थे. इसलिए, मैंने भविष्य के अभिनेता और अभिनेत्रियां तैयार करने के लिए एक छोटे से कमरे में 12 छात्रों के साथ अपना एक्टिंग स्कूल शुरू किया. मैं मलेशिया सरकार से भी अनुरोध करूंगा कि वह यहां एक एक्टिंग स्कूल खोले क्योंकि इससे एक पेशे के निर्माण में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version