झारखंड राय विवि मे वृक्षारोपण किया गया (तसवीर ट्रैक पर है)
रांची : झारखंड राय विवि में विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को कमड़े स्थित कार्यालय परिसर में कुलपति डॉ सविता सेंगर ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर रजिस्ट्रार चेरियन जैकब और डीन शायनी, प्रो संजीव सिन्हा, प्रो सव्यसाची चक्रवर्ती, लालजी यादव, तारिक मुराद, तन्मय, राकेश बेक, सुमित, अंरंदीप दीवान, गौरांग […]
रांची : झारखंड राय विवि में विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को कमड़े स्थित कार्यालय परिसर में कुलपति डॉ सविता सेंगर ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर रजिस्ट्रार चेरियन जैकब और डीन शायनी, प्रो संजीव सिन्हा, प्रो सव्यसाची चक्रवर्ती, लालजी यादव, तारिक मुराद, तन्मय, राकेश बेक, सुमित, अंरंदीप दीवान, गौरांग मंडल, उमेश मंडल, चंदन मंडल, बुद्धेश्वर महतो, गोविंद रॉय, भोला प्रधान, जितेंद्र प्रधान व अन्य उपस्थित थे.