डांस ऑडिशन में सैंकड़ों प्रतिभागियों ने जलवा दिखाया

फोटो विमल भैयालाइफ रिपोर्टर स्टार प्लस में जल्द ही आनेवाले डांस रियलिटी शो का ऑडिशन शुक्रवार को साईं इंटरनेशनल स्कूल में हुआ. इसमें 16 से अधिक उम्र के सैंकड़ों प्रतिभागियों ने अपने डांस का जलवा दिखाया. स्कूल परिसर में आयोजित ऑडिशन के लिए सुबह पांच बजे से ही प्रतिभागियों की लाइन लग गयी थी. सिंगल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:07 PM

फोटो विमल भैयालाइफ रिपोर्टर स्टार प्लस में जल्द ही आनेवाले डांस रियलिटी शो का ऑडिशन शुक्रवार को साईं इंटरनेशनल स्कूल में हुआ. इसमें 16 से अधिक उम्र के सैंकड़ों प्रतिभागियों ने अपने डांस का जलवा दिखाया. स्कूल परिसर में आयोजित ऑडिशन के लिए सुबह पांच बजे से ही प्रतिभागियों की लाइन लग गयी थी. सिंगल, डबल के अलावा ग्रुप डांस में भी प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया. इस दौरान प्रतिभागियों को किसी प्रकार की कोई थीम नहीं दी गयी थी. कोई इंडियन तो कोई वेस्टर्न डांस कर अपना जलवा दिखाया. ऑडिशन रांची के अलावा गुवाहाटी, बड़ौदा, मुंबई, पटना, वाराणसी, जयपुर, उदयपुर, इंदौर, भुवनेश्वर, लखनऊ, सूरत, राजकोट, अमृतसर, चंडीगढ, देहरादून, बौंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर, ग्वालियर, दिल्ली, कोलकाता सहित विभिन्न स्थानों पर लिया जायेगा. इसमें मशहूर कोरियोग्राफर व निर्देशक रेमो डिसूजा जज होंंगे. प्रतिभागियों के मेंटर के रूप में डांसर व कोरियोग्राफर डांस इंडिया डांस के धर्मेश सर, सलमान युसूफ खान, पुनीत पाठक व सुमित नागदेव रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version