…………इटकी में योग………..ओके

फोटो : प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर में योगा करते अधिकारी व अन्यइटकी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को इटकी प्रखंड कार्यालय, बीआरसी कार्यालय, संत जेजी पब्लिक स्कूल कुरगी तथा झीझरी गांव में योग शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग योग करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें योग के फायदों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 3:04 PM

फोटो : प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर में योगा करते अधिकारी व अन्यइटकी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को इटकी प्रखंड कार्यालय, बीआरसी कार्यालय, संत जेजी पब्लिक स्कूल कुरगी तथा झीझरी गांव में योग शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग योग करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें योग के फायदों की भी जानकारी दी गयी. प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर में बीडीओ नीत निखिल सुरीन,सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश्वर महतो तथा बीआरसी कार्यालय की ओर राजकीय उर्दू बालक व बालिका मध्य विद्यालय में आयोजित शिविर में बीइइओ महिंद्र राम, प्रधानाध्यापक मो अख्तर व प्रखंड के शिक्षक व झिंझरी में आरएसएस इटकी शाखा के सदस्यों के अलावे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version