साइबर क्राइम का शिकार बना मांडर का व्यवसायी…ओके
-अवैध तरीके से एटीएम से निकाल लिया 12400 रुपया.मांडऱ साइबर क्राइम की जड़े शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पसरने लगी है. शनिवार को मांडर के एक व्यवसायी जहीर खान से एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ कर उनके खाते से 12,400 की निकासी कर ली गयी. जहीर खान ने बताया कि शनिवार की […]
-अवैध तरीके से एटीएम से निकाल लिया 12400 रुपया.मांडऱ साइबर क्राइम की जड़े शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पसरने लगी है. शनिवार को मांडर के एक व्यवसायी जहीर खान से एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ कर उनके खाते से 12,400 की निकासी कर ली गयी. जहीर खान ने बताया कि शनिवार की सुबह सात बजे उनके मोबाइल में 8051629029 नंबर से फोन आया. खुद को स्टेट बैंक का कर्मचारी बताते हुए उक्त व्यक्ति ने कहा कि आपके एटीएम कार्ड वैद्यता समाप्त हो गयी है. उसे फिर से चालू करने के लिए कराने के लिए एटीएम कार्ड का पिन नंबर चाहिए़ बैंक का हवाला दिये जाने के कारण जहीर खान ने उसे एटीएम कार्ड का पिन नंबर बता दिया. कुछ देर बाद उनके खाते से पहले 9900 रुपये तथा 2500 रुपये की निकासी कर ली गयी. ठगी की जानकारी होने पर व्यवसायी ने इस संबंध में मांडर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.