…पिस्कानगड़ी में योग…ओके

फोटो ़़़ रानी चुआ मे योग करते लोगपिस्कानगड़ी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को नगड़ी के रानी चुआ में भारत माता फाउंडेशन द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर योग शिक्षक डॉ सुनील कुमार और दिलीप कुमार महतो ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम सहित कई तरह के आसन कराये तथा उससे होनेवाले लाभ के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 6:04 PM

फोटो ़़़ रानी चुआ मे योग करते लोगपिस्कानगड़ी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को नगड़ी के रानी चुआ में भारत माता फाउंडेशन द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर योग शिक्षक डॉ सुनील कुमार और दिलीप कुमार महतो ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम सहित कई तरह के आसन कराये तथा उससे होनेवाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इधर, अंचल कार्यालय मे भी योग शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर नगड़ी सीओ बैद्यनाथ कामती, सांसद प्रतिनिधि केदार महतो, सुरेश्वरी महतो, महावीर महतो, प्रेमसागर महतो, पंकज राज, भोला महतो, हेमंत केसरी,कमलेश केसरी, केशव कुमार भगत, प्रदीप कुमार महतो, प्रेम ठाकुर, रघुवीर केसरी, मनोज महतो, तारकेश्वर महतो, अमित कुमार, संजीव केसरी, अजय, विजय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version