करंट लगने से दंपती घायल…ओके
फोटो है चान्हो 1 व 2 घायल पति पत्नी काचान्हो़ थाना क्षेत्र के तरंगा गांव में रविवार की सुबह आठ बजे 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से असगर खान (41)व उनकी पत्नी असमीना खातून (36) घायल हो गये. मांडर में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जा […]
फोटो है चान्हो 1 व 2 घायल पति पत्नी काचान्हो़ थाना क्षेत्र के तरंगा गांव में रविवार की सुबह आठ बजे 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से असगर खान (41)व उनकी पत्नी असमीना खातून (36) घायल हो गये. मांडर में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि तरंगा गांव मंे ट्रांसफारमर का डिश पंचर हो जाने के बाद एलटी लाइन मंे 11 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित हो गया था़ गफार खान व उसकी पत्नी एलटी लाइन की चपेट में आने से घायल हो गये.