पोलपोल में भी लगा शिविर
पोलपोल(पलामू). अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरजा पोलपोल स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक प्रमोद कुमार व राजीव रंजन पांडेय ने लोगों को कई आसन-प्राणायाम का अभ्यास कराया. इस मौके पर प्राचार्य ब्रजमोहन पाठक, श्रीनंदन पांडेय, अजीत कुमार विश्वास, वृंदा तिर्की, जीतेंद्र पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, संतोष पाठक, […]
पोलपोल(पलामू). अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरजा पोलपोल स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक प्रमोद कुमार व राजीव रंजन पांडेय ने लोगों को कई आसन-प्राणायाम का अभ्यास कराया. इस मौके पर प्राचार्य ब्रजमोहन पाठक, श्रीनंदन पांडेय, अजीत कुमार विश्वास, वृंदा तिर्की, जीतेंद्र पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, संतोष पाठक, सरोज मिश्रा, विनोद प्रसाद, जवाहर चंद्रवंशी मौजूद थे. इसके अलावा पोलपोल राजक ीय बुनियादी विद्यालय, उमवि चक बरेवा, उमवि नावाडीह, उमवि करमा, उमवि केवटबार, मवि सरजा व पोलपोल सरस्वती शिशु मंदिर में भी लोगों ने योग किया.