:5:::: योग से रहें निरोग
फोटो 21 एस आई एण बानो 1, शिविर में योग करते लोग.बानो (सिमडेगा). बानो व लचरागढ़ योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर में बानो एस एस प्लस टू व लचरागढ़ के सीआरपीएफ कैंप ए /94 बटालियन परिसर में योग शिविर में सैंकड़ों लोगों ने योग किया. कार्यक्रम का आरंभ सुबह 6.30 बजे किया […]
फोटो 21 एस आई एण बानो 1, शिविर में योग करते लोग.बानो (सिमडेगा). बानो व लचरागढ़ योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर में बानो एस एस प्लस टू व लचरागढ़ के सीआरपीएफ कैंप ए /94 बटालियन परिसर में योग शिविर में सैंकड़ों लोगों ने योग किया. कार्यक्रम का आरंभ सुबह 6.30 बजे किया गया. योग शिविर में लोगों को विभिन्न प्रकार के योग कराया गया. लचरागढ़ में राजु साव ने लोगों को योग कराया. लचरागढ़ में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के अलावा जवान शामिल हुए. वहीं बानो पल्स टू में अमित कुमार पति व अमित कुमार ने योग कराया. शिविर में प्रखंड के बीडीओ सुलेमान मंुडरी, सीओ हारुण रसीद, थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा के अलावा सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण व बच्चे शामिल हुए.