योग अपनायें, सदा निरोग रहें : बीडीओ

फोटो : 1 योग करती बीडीओ प्रखंड में योग दिवस मनाया गया, कई जगह योग किया गया इटखोरी. प्रखंड में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड कार्यालय सहित स्कूलों में योग शिविर लगाया गया. बीडीओ जयाखंशी मुरमू सहित कई लोगों ने योग किया. बीडीओ ने कहा कि योग अपनायें, सदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 8:05 PM

फोटो : 1 योग करती बीडीओ प्रखंड में योग दिवस मनाया गया, कई जगह योग किया गया इटखोरी. प्रखंड में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड कार्यालय सहित स्कूलों में योग शिविर लगाया गया. बीडीओ जयाखंशी मुरमू सहित कई लोगों ने योग किया. बीडीओ ने कहा कि योग अपनायें, सदा निरोग रहें. शिविर में स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, स्कूली बच्चे तथा डीलरों ने योग किया. प्रशिक्षक शंकर चंद्रवंशी ने योग के सात विधि बताये. इस मौके पर डॉ बीके गुप्ता, कुमार यशवंत नारायण सिंह, सुजीत भारती, रतन शर्मा, श्याम सिंह, अजय चौरसिया, विकास यादव, सीताराम सिंह आदि थे. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, प्रोजेक्ट कन्या उवि आदि में भी योग शिविर लगाया गया.

Next Article

Exit mobile version