ससुराल वालों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज…ओके
पिपरवार. थाना क्षेत्र के पीपल चौक में दो साल पूर्व ब्याही गयी आकृति देवी व उसकी मां के साथ ससुरालवालों ने रविवार को मारपीट की. बीच सड़क पर महिलाओं की हो रही पिटाई देखने के लिए लोगों भीड़ जुट गयी. कुछ लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़ाया. इसके बाद में आकृति देवी ने ससुराल […]
पिपरवार. थाना क्षेत्र के पीपल चौक में दो साल पूर्व ब्याही गयी आकृति देवी व उसकी मां के साथ ससुरालवालों ने रविवार को मारपीट की. बीच सड़क पर महिलाओं की हो रही पिटाई देखने के लिए लोगों भीड़ जुट गयी. कुछ लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़ाया. इसके बाद में आकृति देवी ने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पिपरवार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. उधर, ससुराल वालों ने भी बहू के परिजनों पर बचरा आकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. आकृति देवी ने बताया कि शादी के छह माह बाद से ही ससुराल वाले प्रताडि़त कर रहे थे. तंग आकर वह किशोरगंज रांची स्थित मायके चली जाती थी. इस संबंध में रांची महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. 15 मार्च को कोर्ट का फैसला आने के बाद पति-पत्नी किराये के मकान में रह रहे थे. आकृति देवी ने बताया कि रविवार को जब वह अपनी मां के साथ ससुराल (बचरा) रहने पहंुची, तो ससुराल वालों ने मारपीट कर भगा दिया.