रक्तदान पुनीत कार्य है : बिशप जॉनसन

फोटो सुनील- जीइएल क्राइस्ट चर्च में रक्तदान शिविर का आयोजनसंवाददाता, रांचीजीइएल क्राइस्ट चर्च में रविवार को मेडिकल हेल्प एडवाइजरी काउंसिल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. इस मौके पर हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन के बिशप जॉनसन लकड़ा ने कहा कि मानव जीवन का आधार लहू है. रक्तदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:05 PM

फोटो सुनील- जीइएल क्राइस्ट चर्च में रक्तदान शिविर का आयोजनसंवाददाता, रांचीजीइएल क्राइस्ट चर्च में रविवार को मेडिकल हेल्प एडवाइजरी काउंसिल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. इस मौके पर हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन के बिशप जॉनसन लकड़ा ने कहा कि मानव जीवन का आधार लहू है. रक्तदान मानव जीवन को बचाने के लिए एक पुनीत कार्य है. इस मौके पर जर्मनी से आये युवक कैस्पर रेडुंट ने भी रक्तदान किया और अन्य युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित किया. रक्तदान के संबंध में लोगों में व्याप्त भ्रांतियां को दूर करने के लिए परचे वितरित किये गये. लोगों के ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबिन व रक्तचाप की जांच भी की गयी. रिम्स व झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने तकनीकी और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायी. आयोजन में डॉ नीलम चौधरी, डॉ कविता देवघरिया, लैब टेक्निशियन अफजल अंसारी, अमित, हर्ष सिंह, बिंदू कुमारी, डॉ वीके वर्मा, डॉ सुहास, सुधीर पाल, मानस मुखर्जी, राहुल देव, भास्कर त्रिवेदी, अभिषेक, जलज नाथ, सुल्तान अहमद, विमल भगत, डॉ श्रीधर, मंजू तिग्गा, सुनीता प्रभा तिर्की ने योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version