बन रही है पंचायतों को प्रोत्साहित करने की योजना
प्रमुख संवाददातारांची : राज्य के पंचायतों को प्रोत्साहित करने की योजना तैयार की जा रही है. पंचायती राज विभाग इसके लिए तैयारी कर रहा है. इसके तहत जो पंचायत बेहतर काम करेंगे, उसे सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जायेगा. प्रोत्साहित करने के लिए उन पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन […]
प्रमुख संवाददातारांची : राज्य के पंचायतों को प्रोत्साहित करने की योजना तैयार की जा रही है. पंचायती राज विभाग इसके लिए तैयारी कर रहा है. इसके तहत जो पंचायत बेहतर काम करेंगे, उसे सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जायेगा. प्रोत्साहित करने के लिए उन पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाने की योजना तैयार हो रही है. क्यों बन रही है योजनाइसके पीछे सरकार की सोच है कि बेहतर काम करनेवाले पंचायतों व पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा, तो इसका अन्य पंचायतों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. इससे दूसरे पंचायत व प्रतिनिधि भी बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. इससे पंचायतों के कामकाज में सुधार होगा.शिकायतें आ रही हैं पंचायतों सेफिलहाल विभिन्न पंचायतों के क्रियाकलापों को लेकर शिकायतें मुख्यालय तक पहुंच रही हैं. पंचायत प्रतिनिधियों द्वारी की जा रही गड़बडि़यों के मामले भी सामने आ रहे हैं. कई मामलों में मुख्यालय के स्तर पर कार्रवाई भी की गयी है. ऐसे में पंचायतों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. यह प्रयास किया जा रहा है कि पंचायतों में क्रियाकलाप बेहतर हों. पंचायत प्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेवारी समझें और सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायतों में ईमानदारी से कराएं.