फिटजी के सफल विद्यार्थी हुए सम्मानित असंपादित

रांची : आइआइटी जेइइ और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के सफल विद्यार्थियों के लिए फिटजी के रांची सेंटर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ. फिटजी रांची सेंटर के छात्र साकेत झुनझुनवाला आइआइटी जेइइ 2015 की अखिल भारतीय परीक्षा में सिटी टॉपर बना है.संस्थान के 121 छात्रों ने आइआइटी जेइइ की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:05 PM

रांची : आइआइटी जेइइ और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के सफल विद्यार्थियों के लिए फिटजी के रांची सेंटर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ. फिटजी रांची सेंटर के छात्र साकेत झुनझुनवाला आइआइटी जेइइ 2015 की अखिल भारतीय परीक्षा में सिटी टॉपर बना है.संस्थान के 121 छात्रों ने आइआइटी जेइइ की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. सफल विद्यार्थियों ने इस अवसर पर कहा कि सुनियोजित योजनाओं के साथ कड़ी मेहनत व फिटजी के अध्यापकों के मार्गदर्शन की वजह से उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने में सहूलियत हुई. रांची सेंटर के हेड राजेश कुमार कर्ण ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों की सफलता हमारे लिए असली प्रेरणा है. फिटजी में हम छात्रों के सोचने के तरीके में बदलाव लाने की कोशिश करते हैं. छात्रों की आइ क्यू बढ़ाने के साथ छात्रों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है. कार्यक्रम में जेवीएम श्यामली, सरला बिडला स्कूल के प्राचार्यों की मौजूदगी में फिटजी के वर्तमान सत्र के विद्यार्थियों को भी परीक्षा से संबंधित विशेष मार्गदर्शन दिया गया.

Next Article

Exit mobile version