डोरंडा फीडर से तीन घंटे बिजली बंद रहेगी
रांची : कुसई सब-स्टेशन के डोरंडा फीडर से सोमवार को दिन के 12 से तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी.इस अवधि में गोरखा चौक से लेकर छप्पन सेट चौक तक लाइन शिफ्टि करने का कार्य किया जायेगा.जिस कारण डोरंडा,डोरंडा बाजार,रहमत कॉलोनी,बांग्ला स्कूल व कन्या पाठशाला रोड सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं […]
रांची : कुसई सब-स्टेशन के डोरंडा फीडर से सोमवार को दिन के 12 से तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी.इस अवधि में गोरखा चौक से लेकर छप्पन सेट चौक तक लाइन शिफ्टि करने का कार्य किया जायेगा.जिस कारण डोरंडा,डोरंडा बाजार,रहमत कॉलोनी,बांग्ला स्कूल व कन्या पाठशाला रोड सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी.यह जानकारी कार्यपालक विद्युत अभियंता आनंद लाल सिंह ने दी.