सरबजीत के कथित हत्यारे की जमानत याचिका खारिज
लाहौर. पाकिस्तान की एक अदालत ने मौत की सजा पाये भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के कथित हत्यारों में से एक की जमानत याचिका खारिज कर दी. वर्ष 2013 में पाकिस्तान की एक जेल में सरबजीत की हत्या कर दी गयी थी. आरोपी आमिर सरफराज उर्फ तंबा ने लाहौर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के […]
लाहौर. पाकिस्तान की एक अदालत ने मौत की सजा पाये भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के कथित हत्यारों में से एक की जमानत याचिका खारिज कर दी. वर्ष 2013 में पाकिस्तान की एक जेल में सरबजीत की हत्या कर दी गयी थी. आरोपी आमिर सरफराज उर्फ तंबा ने लाहौर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश नासिर राणा के समक्ष जमानत की अर्जी दी थी. न्यायाधीश ने शनिवार को उसकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि घटना दूसरे कैदियों की मौजूदगी में ‘दिनदहाड़े’ हुई और अभियोजन पक्ष के अलावा जेल अधिकारियों ने भी तंबा के खिलाफ पर्याप्त सबूत पेश किये. तंबा ने कहा कि उसे मामले में फंसाया गया है, क्योंकि जब सरबजीत पर हमला हुआ, तब वह सरबजीत की बैरक में नहीं था.