कारीपुर एयरपोर्ट हिंसा : और नौ सीआईएसएफ कर्मी गिरफ्तार

कोझिकोड. केरल में कोझिकोड के समीप के कारीपुर एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के कर्मचारियों के साथ 10 जून की हिंसक झड़प के सिलसिले में सीआइएसएफ के नौ जवान रविवार को गिरफ्तार किये गये. इस झड़प में एक सीआइएसएफ जवान की जान चली गयी थी. इस केंद्रीय सशस्त्र बल के डिप्टी कमांडेंट डेनियल धनराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:05 PM

कोझिकोड. केरल में कोझिकोड के समीप के कारीपुर एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के कर्मचारियों के साथ 10 जून की हिंसक झड़प के सिलसिले में सीआइएसएफ के नौ जवान रविवार को गिरफ्तार किये गये. इस झड़प में एक सीआइएसएफ जवान की जान चली गयी थी. इस केंद्रीय सशस्त्र बल के डिप्टी कमांडेंट डेनियल धनराज ने कहा कि हमने नौ जवान पुलिस को सौंपे हैं. पुलिस ने पुष्टि की है कि सीआइएसएफ अधिकारियों ने नौ कर्मियों को उसे सौंपा है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version