रांची: नामकुम पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर के नेटबॉल खिलाड़ी विक्की हत्याकांड में गिरफ्तार नवीन को रविवार को जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी गत शनिवार को हुई थी. पुलिस के अनुसार नवीन की मामी का का गलत संबंध नवीन कुमार के साथ था. विक्की ने दोनों को एक साथ देख लिया था. इसलिए उसकी हत्या कर दी गयी थी. उल्लेखनीय है कि विक्की की हत्या गत 19 फरवरी को हुई थी. हत्या कर शव को खुद के कुआं में फेंक दिया था. घटना को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उल्लेखनीय है कि हाल में मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक बारे से मामले की जांच शुरू हुई थी. जांच में नवीन की भूमिका के संबंध में साक्ष्य भी मिले थे. हत्या के दिन नवीन और विक्की के मामी के बीच आपस में बातचीत भी हुई थी.
नेटबॉल खिलाड़ी हत्याकांड का आरोप में गिरफ्तार नवीन भेजा गया जेल
रांची: नामकुम पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर के नेटबॉल खिलाड़ी विक्की हत्याकांड में गिरफ्तार नवीन को रविवार को जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी गत शनिवार को हुई थी. पुलिस के अनुसार नवीन की मामी का का गलत संबंध नवीन कुमार के साथ था. विक्की ने दोनों को एक साथ देख लिया था. इसलिए उसकी हत्या कर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है