बारिश में भींग धनबाद वासियों ने किया योग
पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा सहित कई वीवीआइपी ने किया योग धनबाद. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर धनबाद में भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों लोगों ने एक साथ योग किया. 33 मिनट तक योग का कार्यक्रम चलता रहा. आइएसएम के लोअर ग्राउंड में आयोजित समारोह का पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दीप जलाकर उदघाटन किया. धनबाद के […]
पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा सहित कई वीवीआइपी ने किया योग धनबाद. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर धनबाद में भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों लोगों ने एक साथ योग किया. 33 मिनट तक योग का कार्यक्रम चलता रहा. आइएसएम के लोअर ग्राउंड में आयोजित समारोह का पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दीप जलाकर उदघाटन किया. धनबाद के विधायक राज सिन्हा, सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल,भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सह योग कार्यक्रम के संयोजक मुकेश पांडेय मौजूद थे. जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त कृपा नंद झा, एसपी राकेश बंसल, डीडीसी अशोक सिंह सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि योग मानव जीवन के लिए ईश्वर का दिया गया वरदान है.