मुख्यमंत्री जी, लक्ष्मी के साथ करें न्याय

रांची. शनिवार को आयोजित आपके जनता दरबार में एक वृद्ध महिला लक्ष्मी देवी अपनी फरियाद लेकर गयी थी. शिकायत थी कि जालान रोड स्थित उनके मकान में वर्ष 2009 से रह रहा किरायेदार घर खाली नहीं कर रहा है. मौके पर किरायेदार के भी पहुंच जाने पर उपायुक्त रांची ने किरायेदार से छह माह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 6:25 AM
रांची. शनिवार को आयोजित आपके जनता दरबार में एक वृद्ध महिला लक्ष्मी देवी अपनी फरियाद लेकर गयी थी. शिकायत थी कि जालान रोड स्थित उनके मकान में वर्ष 2009 से रह रहा किरायेदार घर खाली नहीं कर रहा है. मौके पर किरायेदार के भी पहुंच जाने पर उपायुक्त रांची ने किरायेदार से छह माह में मकान खाली कराने का बांड भराया है.

इधर, लक्ष्मी देवी की शिकायत है कि किरायेदार को वर्ष 2009 से ही घर खाली करने को कहा जा रहा है, पर वह सुन नहीं रहा, जबकि उसका अपना मकान किराये के घर से महज 200 मीटर दूर है. यही नहीं किराया छह हजार रुपये प्रति माह तय हुआ था, पर किरायेदार वर्ष 2011 से ही सिर्फ चार हजार रुपये प्रति माह किराया दे रहा था. गत छह माह से उसने किराया देना भी बंद कर दिया है. लक्ष्मी देवी बकाया किराया दिलाने तथा घर खाली कराने की मांग को लेकर आपके दरबार में गयी थीं.

वह पूछ रही हैं कि बगैर उनकी अनुमति के किरायेदार को छह माह का समय क्यों दिया गया. उनका किराया कब मिलेगा? इससे पहले वह स्थानीय थाने व महिला आयोग भी जा चुकी हैं. करीब 80 वर्षीय लक्ष्मी न्याय चाहती हैं. उनको आप पर पूरा भरोसा है.

Next Article

Exit mobile version